उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
15 जून 2022:
विंढमगंज/सोनभद्र। थाना क्षेत्र के कोरगी गांव के बालू साइट पर बालू लेने आयी एक ट्रक गाड़ी नंबर यूपी 65एफ टी 4465 में रात्रि साढ़े 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी और देखते ही देखते ट्रक के केबिन से आग की लपटें उठने लगी ,यह सब देख अन्य ट्रक चालकों व ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गया फिर लोगो की सहायता से बाल्टी व डिब्बों से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया गया |गनीमत यह रहा कि घटना से कोई हताहत नही हुआ|आग किन परिस्थितियों में लगा इसका पता नहीं चल सका है,कयास लगाए जा रहे है कि यह शॉट सर्किट से लगा |
बता दे कि ट्रक का चालक टोकन कटाकर ब्याहूत ढ़ाबे के पास श्मशान घाट रोड में गाड़ी खड़ा किया था और इधर उधर टहल रहा था कि गाड़ी में आग लग गयी|गाड़ी का चालक सुजीत पुत्र राजाराम निवासी सुकृत ने बताया कि गाड़ी वाराणसी की है वह बालू लेने कोरगी बालू साइट आया था
विंढमगंज/सोनभद्र। थाना क्षेत्र के कोरगी गांव के बालू साइट पर बालू लेने आयी एक ट्रक गाड़ी नंबर यूपी 65एफ टी 4465 में रात्रि साढ़े 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी और देखते ही देखते ट्रक के केबिन से आग की लपटें उठने लगी ,यह सब देख अन्य ट्रक चालकों व ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गया फिर लोगो की सहायता से बाल्टी व डिब्बों से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया गया |गनीमत यह रहा कि घटना से कोई हताहत नही हुआ|आग किन परिस्थितियों में लगा इसका पता नहीं चल सका है,कयास लगाए जा रहे है कि यह शॉट सर्किट से लगा |
बता दे कि ट्रक का चालक टोकन कटाकर ब्याहूत ढ़ाबे के पास श्मशान घाट रोड में गाड़ी खड़ा किया था और इधर उधर टहल रहा था कि गाड़ी में आग लग गयी|गाड़ी का चालक सुजीत पुत्र राजाराम निवासी सुकृत ने बताया कि गाड़ी वाराणसी की है वह बालू लेने कोरगी बालू साइट आया था
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad