शिवपुरी, मध्य प्रदेश
26 अप्रैल 2025:
अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष शिवपुरी के महासचिव दिनेश चन्द्र शर्मा तथा मीडिया प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि 27 /4/ 2025 शाम 5:30 बजे दिन रविवार को चिंताहरण मंदिर पर धर्माचार्य पंडित श्याम सुंदर दास के सानिध्य में पहलगाम शहीदों की आत्म शांति हेतु शांति हवन का आयोजन किया गया है।आप सभी देश प्रेमी अखंड ब्राह्मण सेवा समिति के सदस्य गणों से निवेदन है कि इस अवसर पर उपस्थित होकर हवन तथा पुष्पांजलि द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करें ।

इस दुखद घड़ी में अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष सदा शहीदों के परिवार के साथ है। जैसा आप जानते हैं कि पहलगाम कश्मीर मे आतंकवादियों द्वारा 28 भारतीय पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया गया और 12 लोगों को घायल कर दिया ।
इस दुखद घटना में अखंड ब्राह्मण सेवा समिति रविवार 27/4/2025 को शाम 5:30 बजे भारतीय पर्यटकों की आत्मशांति के लिए हवन करने जा रही है । हमारा संगठन भगवान से प्रार्थना करता हैं कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले । और सभी अपने परिवार के साथ रहे । इस दुखद घड़ी में सभी अखंड ब्राह्मण सेवा समिति के सदस्य उपस्थित होने का कष्ट करें ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #india #bharat #hindustan #gandhinagar #pahalgam #martyrs #shahid #akhandbrahminsevasamiti #india #shivpuri #chintaharantemple #havanpoojan #shivpuri #madhypradesh #ahmedabad
