उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
19 जून 2023:
दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की दोपहर 1 बजे महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज जनचौपाल लगा महिलाओं को जागरूक किया इस दौरान उन्होंने 1090,112, जैसे विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया है कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर है ।
यदि कोई घटना होने की आशंका आपको लगे तो तुरंत,इन नम्बरो पर फोन करे पुलिस आपकी तुरन्त सहायता करेगी,इस दौरान दुद्धी कस्बा इंचार्ज संजय सिंह, नागेंद्र प्रसाद, महिला कांस्टेबल बबीता ,आरती, प्रिया के साथ अन्य लोग मौजूद रहे ।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad