घर के बरेड़ से साड़ी के टुकड़े के सहारे लगाई फांसी
गांव के बीच टोला अगरिया बस्ती में घटी घटना ,घर में अकेली रहती थी 50 वर्षीय महिला
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
13 जून 2023:
दुद्धी/सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया गांव के बीच टोला अगरिया बस्ती में सोमवार की रात्रि घर मे अकेली रह रही विवाहिता ने घर के बरेड़ से साड़ी के टुकड़े के सहारे फांसी लगा कर आत्माहत्या कर ली | घटना की जानकारी तब हुई जब पास पड़ोस के खेल रहे बच्चों ने नित्य की भांति मंगलवार की सुबह 10 बजे तक उसके घर का दरवाजा खुलना नही पाया| ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गईI
महुअरिया के बीचटोला अगरिया बस्ती निवासिनी 50 वर्षीय कमला देवी पत्नी बच्चू लाल काफी दिनों से घर मे अकेली रहती थी ,कि उसने सोमवार की रात्रि अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली|बस्ती वालों को घटना की जनाकारी तब हुई जब मंगलवार को सुबह 10 बजे तक विवाहिता ने अपना दरवाजा नहीं खोला वहीं उसी दरमियान उधर से गुजर रहे मृतिका के भसुर ने जब दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बन्द मिला I
जब अंदर झांक कर देखा तो विवाहिता झूल रही थी ,फिर आस पास की ग्रामीणों की सहायता से छप्पर हटाकर घर मे प्रवेश कर विवाहिता को फंदे से उतारा गया ,उधर मौके पर पहुँची पुलिस के एसआई दिग्विजय सिंह ,एनामुल हक ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया विवाहिता ने किन कारणों से फांसी लगाई पुलिस इसकी जांच कर रही है | ग्राम प्रधान डॉ विजय कुमार ने बताया कि मृतिका के दो लड़के राजकुमार व देवनारायण है जो बाहर काम करते है वहीं पति भी राजस्थान में काम करता है|विवाहिता घर में अकेले रहती थी I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad