नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
18 मई, 2023:
बलिया से बड़ी खबर भाजपा नेता कुंवर विजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू जी ने यूपी निकाय चुनाव में मनियर नगर पंचायत से जीत दर्ज करने वाली समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रितु पर बड़ा आरोप लगाया है दरअसल मामला विजई प्रत्याशी के शैक्षिक योग्यता से जुड़ा हुआ कुंवर विजय प्रताप का आरोप है कि आठवीं पास रितु का उम्र 30 वर्ष से कम है जिस विद्यालय का शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाया गया है वह फर्जी है I
जिसे लेकर भाजपा नेताओं ने डीएम समेत तमाम संबंधित अधिकारियों को पत्र सौंपकर कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। आपको पता तो चले कि समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रितु 4919 मत पाकर जीत का ताज पहना है I
वहीं बीजेपी नेताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए शैक्षणिक योग्यता पर ही सवाल खड़ा कर दिया जिसके बाद सियासी गलियारे में हलचल ए बढ़ वही शपथ ग्रहण में शामिल न करने की अपील की।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad