नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
25 अप्रिल, 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक जनपद श्री राजकरन नय्यर द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित/फरार अभियुक्तों/वारण्टियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियुक्तों के धर पकड़ के सघन अभियान के तहत दिनाँकः24.04.2023 को थाना गड़वार के उ0नि0 श्री अखिलेश नारायण सिंह मय फोर्स गांधी आश्रम के पास मामूर थे कि जरिए मुखबिर सूचना के आधार पर
अभियुक्त सुशील गुप्ता पुत्र चन्द्रशेखर गुप्ता निवासी रक्शा डैनिया थाना पकड़ी जनपद बलिया जिगनहरा प्राथमिक स्कूल के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad