उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
08 अगस्त 2022:
(दुद्धी) सोंनभद्र- 8अगस्त को होने वाले धरना प्रदर्शन के भय से एन एच व बिजली विभाग ने लौआ नदी पुल के पास ट्रांसफार्मर व तार हटवाने हेतु काम शुरू कर दिया है।
जिसका निरीक्षण करने भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी के साथ कार्यस्थल पर धमक पड़े और ठेकेदार के आदमी से कहे कि शीघ्र कार्य पूर्ण कराओ जिस पर दो तीन दिन का समय माँगा, और कहा कि जल्द ही कार्य पूर्ण हो जाएगा।
विदित हो कि डेढ़ साल से इस मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन बाधित है और व्यापारियों का लाखो रुपये प्रतिदिन के हिसाब से नुकसान हो रहा है।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad