उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
25 जूलाई 2023:
दुद्धी, सोनभद्र।उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के बार बार निर्देश के बाद भी जिले में मानकों को ताख पर रखकर अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी सेंटर चलाए जा रहे हैं, जहाँ प्रतिदिन मरीजों का जांच के नाम पर शोषण हो रहा है तो वहीं गलत जांच रिपोर्ट के कारण जिंदगी तबाह हो जा रही हैं।स्वास्थ्य की टीम भले ही समय समय पर अवैध नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी सेंटरों पर छापेमारी की जाती हैं फिर भी यह कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।
दुद्धी कस्बे में भी इन दिनों अवैध नर्सिंग होम के साथ- साथ अल्ट्रासाउंड की भी भरमार हो गई है।इसके लिए अल्ट्रासाउंड संचालक सीधे डॉक्टरों से मिलकर अपनी कारोबार धड़ल्ले से चला रहे हैं।भले ही इनके यहां कोई जांच स्पेस्लिस्ट न हो लेकिन इनके दावे बड़े बड़े होते हैं इसलिए मरीज आसानी से चंगुल में फंस जाते हैं।
दुद्धी कस्बे के चारो तरफ अल्ट्रासाउंड की जाल बिछा दिया गया है चाहे राबर्ट्सगंज रोड इंडियन बैंक हो या म्योरपुर रोड बैंक ऑफ इंडिया की तरफ हो या अमवार रोड सहित कई स्थानों पर धड़ल्ले से अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन हो रहा है जबकि स्थानीय स्वास्थ्य महकमा मौन धारण किए हुए हैं।
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad