उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
19 जूलाई 2023:
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डीसीएफ कालोनी में शनिवार की देर शाम अपने घर के बाहर टहल रहे एक शिक्षक को एक विषैले सर्प ने काट लिया जिनका इलाज दुद्धी सीएचसी में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार त्रिपुरारी यादव 48 पुत्र भुनेश्वर प्रसाद निवासी डीसीएफ कालोनी वार्ड नं 5 कमरा संख्या B3 अपने घर के बाहर टहल रहे थे कि तभी अचानक टहलते वक्त एक करैत सर्प ने डस लिया।
जिससे वे अचेत हो गए । अचेतावस्था में आनन फानन में बगलगीर शिक्षक सुभाष गुप्ता व परिजनों ने शिक्षक त्रिपुरारी यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad