नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
17 जूलाई 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री एस0 आनन्द महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा श्री प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना रसड़ा
पुलिस टीम के उ.नि.अमरजीत यादव मय फोर्स द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 16.07.2023 को मुखबिरी सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1. दिव्यांशु सिंह पुत्र दामोदर सिंह निवासी ग्राम कैलीपाली थाना रसडा जनपद बलिया 2. रिशु सिंह पुत्र संतोष सिह 3. विनय कुमार सिंह पुत्र स्व0 अजय कुमर सिंह निवासीगण महतवार PS रसड़ा जनपद बलिया को 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल व 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ ग्राम महतवार चट्टी के पास से समय करीब 04.05 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया,
बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 313/2023 धारा 41/411/413/414 भादवि. व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुये विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण उपरोक्त को मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad