उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
14 जूलाई 2023:
मऊ जिले के रहने वाले एसडीएम सुरेश राय सोनभद्र आने से पूर्व गोरखपुर जनपद में बतौर एसडीएम अपनी सेवाएं दे रहे थे ,उन्होंने सदर तहसील सहित खजनी तथा सहजनवा तहसील में बतौर एसडीएम अपनी सेवाएं दी।सहजनवा में 3 वर्षों तक लंबी तैनाती मिली उसके बाद वहां से तबादला हो यहाँ सोनभद्र आये जहां दुद्धी तहसील में जिले की पहली पोस्टिंग मिली है।
शांत व सौम्य स्वभाव के एसडीएम ने मीडिया से वार्ता में कहा कि जनता की फरियाद सुनना और उसका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना ही उनकी प्राथमिकता है। जनता बेझिझक अपनी समस्यायों को लेकर उनके चैम्बर में मुलाकात कर अपनी फरियाद लगा सकते है।एसडीएम ने कहा कि यहां भूमि विवाद की समस्याएं ज्यादा प्रतीत होती है जिसका निस्तारण योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा।
बता दे कि इन्होंने 16 वर्षों तक बतौर नायब तहसीलदार व तहसीलदार विभिन्न तहसीलों में सेवाएं दी है इस कारण ये अपने कार्यक्षेत्र में काफी अनुभवी भी माने जाते है।
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad