उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
15 जून 2023
दुद्धी/ सोनभद्र |स्थानीय कस्बा के चीर घर के पास स्थित जिओ ऑफिस के ठीक पीछे खेत मे बेहाया की फुलवारी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कम्प मच गया I
पेट्रोल टंकी कर्मी एवं अन्य लोगों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तेज आग पर काबू पाना आसान नहीं था घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की वाहन ने आग पर किसी तरीके से काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली I
अगलगी से कोई भी जान माल की हानि नही हुई ,आग किन परिस्थितयो में लगी इसका पता नही चल पाया है |
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad