नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
31 मार्च, 2023:
राहुल गांधी की तरह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी हो सकती है कानूनी कार्रवाई। दरअसल लागतरा केजरीवाल पीएम मोदी पर हमलावर है उन्होंने देश का सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री तक बताया है। इसे लेकर बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने राहुल गांधी का हवाला देते हुए कहा कि ये अभी तो शुरुआत है।
राहुल गांधी की सदस्य्ता जाना हमारी पार्टी से कोई लेना देना नही हैं जो कानून बने है कानून के आधार पर काम होता आया है और भविष्य में भी होता रहेगा और आगे केजरीवाल पर भी ऐसी बात है तो उनका भी मामला कोर्ट में जायेगा और जो भी होगा कानूनी रूप से होगा।
राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो विदेश में जा कर गलत बयान बाजी करे, अपने देश की छबि खराब करे, राहुल को नसीहत दिया कि आपको विपक्ष की भूमिका निभानी है तो अपने देश में लड़िये। वही प्रियंका गांधी को सलाह दिया कि अपने भाई को शिक्षा देने की जरूरत है जरूरत पड़ी तो हम लोग भी कुछ सुझाव देंगे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad