उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
30 जून 2022:
दुद्धी सोनभद्र सरकारी बीयर की दुकान पर इन दिनों मनमाना दर पर रेट से अधिक मूल्य पर उपभोक्ताओं को ठंडी बीयर बेचे जाने का स्थानीय उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है नाम नहीं छापने की शर्त पर उपभोक्ताओं ने कहा कि फर्म का मालिक का कोई मोबाइल नंबर बोर्ड पर नहीं हैl
और ना ही इसकी शिकायत के लिए सक्षम अबकारी अधिकारी का कोई मोबाइल नंबर बोर्ड पर अंकित है,उपभोक्ताओं का मनमाना दर पर आर्थिक शोषण किया जा रहा है, सुबह-सुबह कई लोग दुकान के अंदर से बीयर लेकर वही जाम लड़ाते देखें गए, जबकि प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक दुकान खोले जाने का समय निर्धारित हैl
उपभोक्ताओं ने मनमाना दर पर शराब,बीयर बेचे जाने पर रोक लगाने की मांग किया है, साथ ही उपभोक्ताओं के शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग किया है l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad