अश्विन लिम्बाचिया, अहमदाबाद:
04 फ़रवरी 2025:
कूपर कॉर्पोरेशन पूरी दुनिया में इंजन, इंजन के कल पुर्जों और जनरेटर के निर्माण के लिए मशहूर है, जिसने बड़े गर्व के साथ शनिवार, 1 फरवरी 2025 को महाराष्ट्र के सातारा में आधुनिक सुविधाओं वाले अपने ट्रैक्टर प्लांट का उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम में कंपनी के पहले ट्रैक्टर, कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज़ को भी लॉन्च किया गया है। उम्दा प्रदर्शन, ईंधन की कम खपत और इनोवेटिव इंजीनियरिंग वाले इस ट्रैक्टर को खेती में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए डिजाइन किया गया है।
कंपनी एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए बेहतर, उम्दा प्रदर्शन वाली मशीनरी उपलब्ध कराने और इनोवेशन करने के अपने मिशन को लगातार आगे बढ़ा रही है, और इसी के तहत आधुनिक सुविधाओं वाले ट्रैक्टर प्लांट और कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज़ को लॉन्च किया गया है। कूपर ट्रैक्टर को उबड़–खाबड़ इलाकों और भारी भरकम कामों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसे ईंधन की अधिक बचत, एर्गोनोमिक डिज़ाइन और रखरखाव की कम लागत जैसे ढेर सारे इनोवेटिव फीचर्स के साथ पेश किया गया है। कूपर ट्रैक्टर को दुनिया की जानी मानी इंजीनियरिंग कंपनियों के साथ मिलकर तैयारकिया गया है, जिसमें डिजाइन के लिए मैग्ना स्टेयर, इंजन डेवलपमेंटके लिए रिकार्डो यूके, ट्रांसमिशन के लिए करारो इंडिया और हाइड्रोलिक्स के लिए मीता इंडिया का सहयोग लिया गया है
इस तरह, सबसे उम्दा प्रदर्शन के साथसाथ ईंधन, रखरखाव और संचालन की लागत में बचत की पेशकश करने वाले इन ट्रैक्टर्स को भारत में खेती की जरूरतों के अनुरूप बनाया गया है, श्री फरोख एन. कूपर पहले ऐसे एग्रीकल्चर ग्रेजुएट हैं, जिनके पास ट्रैक्टर फैक्ट्री और खेती के लिए अपनी जमीन है, इसलिए उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि एक किसान को अपने ट्रैक्टर से क्या उम्मीदें होती हैं। कूपर ट्रैक्टर के डिज़ाइन और विकास में उन्होंने अपने मूल्यवान अनुभवों को भी शामिल किया है।
कूपर कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री. फरोख एन. कूपर ने इस नए वेंचर के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए कहा,“आज का दिन कूपर कॉर्पोरेशन के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि का दिन है, क्योंकि हमने अपना पहला ट्रैक्टर लॉन्च करके एग्रीकल्चर सेक्टर में कदम रखा है कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज़ हमारे सालों के रिसर्च, इनोवेशन और सच्ची लगन से की गई मेहनत का नतीजा है, और इस तरह हमने सही मायने में भारतीय किसानों की ज़रूरतों को पूरा करने वाला प्रोडक्ट पेश किया है। विश्व स्तर की विशेषज्ञता और स्थानीय स्तर की बहुमूल्य जानकारी के साथ तैयार किए गए इस ट्रैक्टर को प्रोडक्टिविटी बढ़ाने, संचालन की लागत को कम करने और खेती के बेहद मुश्किल हालातों का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। सातारा में गहरी पैठ बनाने वाली कंपनी होने के नाते, हमें भारतीय खेती के विकास और अपने किसानों की खुशहाली में योगदान देने पर नाज़ है।”
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #india #bharat #hindustan #gandhinagar #coopercorporationtractor #plantinauguration #ahmedabad