नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
04 दिसंबर 2022:
बलिया भारत मेडिकल हॉल विष्णुपुर के प्रोपराइटर ललित कुमार गुप्ता के पिताजी के महावीर घाट से दाह संस्कार में शामिल हो कर बेल्थरा रोड के परमेश्वर गुप्ता और गड़वार के मानिक चंद गुप्ता लौट रहे थे कि रास्ते में एक व्यक्ति को चार पांच लोग मिलकर मार रहे थे ।उसका लड़का चिल्ला रहा था कि मेरे पिताजी को बचाइए नहीं ये लोग जान मार देंगे ।यह दोनों लोग बीच बचाव करने लगे और ऐसा करने से मना किए ।उस व्यक्ति को छोड़कर इन दोनों लोगों पर सभी लोग लपट गए। मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए और वह लोग वहां से भाग गए।
घायल दोनों लोग जब काली मंदिर से हॉस्पिटल की तरफ आ रहे थे तो यह लोग पहले से थे और उनको ईटा पत्थर से बहुत ज्यादा मारे पीते जिसके कारण दोनों लोगों को सिर में काफी चोट आई है और परमेश्वर गुप्ता का बाया हाथ कई जगह फैक्चर हो चुका है ।दोनों लोगों को बनारस रेफर किया गया है।
जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष और आजमगढ़ मंडल प्रभारी श्री अरविंद गांधी भी पहुंचे। इसके पूर्व सूचना मिलने पर उन्होंने बलिया कोतवाल को घटना की जानकारी दी। अरविंद गांधी ने घटना की घोर निंदा किया है और मामले के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad