उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
19 अगस्त 2022:
सोंनभद्र- बहुप्रतीक्षित लौआ नदी पुल रीवा राँची मार्ग 39 से ट्रांसफार्मर व तार हट गया है जिसके कारण अब बड़ी गाड़ियों का आवागमन शुरू होने की संभावना प्रबल हो गईं हैं। ज्ञातव्य हो कि डेढ़ वर्ष से लौआ नदी पर रपटा बन रहा था जिसके कारण बड़ी गाड़ियों का आवगमन प्रशासन द्वारा रोक दिया गया था इसलिए बड़ी गाड़ियों को दुद्धी म्योरपुर मार्ग से डाइवर्ट कर दिया गया था। और हाथीनाला से भी डाइवर्ट कर दिया गया था। जिससे लाखों रुपए का चपत वाहन स्वामियों को लग रहा था।
बिजली विभाग और ठेकेदार रपटा के पास स्थित ट्रांसफार्मर व तार को हटा नही पा रहे थे। इस सन्दर्भ में वाहन स्वामियों की समस्या को देखते हुए भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरी ने धरना प्रदर्शन करने की धमकी दी थी और अनुमति प्रशासन से मांगी थी । धरना प्रदर्शन का नाम सुनते ही बिजली विभाग व ठेकेदार की कुम्भकर्णी नींद खुली और 7अगस्त से काम धीमी गति से शुरू तो हुआ लेकिन 10 दिन बाद ट्रांसफार्मर व तार को हटाया जा चूका हैं।
प्रशासन शीघ्र दुद्धी रीवाँ राँची मार्ग से आवागमन शुरू कर सकता है। भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने स्थानीय प्रशासन से माँग किया है कि लौआ नदी रपटा से बड़ी गाड़ियों का आवगमन शुरू कराये।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad