नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
18 अगस्त 2022:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निवेश पर समाजवादी पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को गति देने के क्रम में आज बलिया नगर पालिका परिषद के तरफ से समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान का शुभारंभ शहीद चौक गांधी जी के प्रतिमा पर माला पहना कर के शुरू किया गया। और उपस्थित सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का काम किया है सदस्यता ग्रहण के मौके पर एक सभा का भी आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता शकील अहमद जी सभासद ने किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नारद राय ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि अगर आपने पूरे नगर क्षेत्र में सदस्यता अभियान को मजबूती से चला दिया विश्वास कीजिए अगले नगर पालिका परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां शहर के लोग बिजली पानी सफाई लोहिया बाजार सिरे जैसे तमाम सवालों से घिरे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ 5 साल में भी कुछ नहीं हुआ और 3 महीने में भी कुछ नहीं हुआ ऐसी स्थिति में जनता को जगायेंगे और सदस्यता अभियान चलाकर के भारतीय जनता पार्टी को का सफाया नगर क्षेत्र करेंगे सभा को संबोधित करते हुए निशू श्रीवास्तव ने भरोसा दिलाया, कि मैं अपनी पूरी क्षमता से पूरे नगर क्षेत्र में सदस्यता अभियान को जगह-जगह शिविर लगाकर के सफल बना लूंगा और शहर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को भी समाजवादी पार्टी में शामिल कर आऊंगा सभा का संचालन कर रहे जमाल आलम ने इस कार्यक्रम के लिए बधाई दिया।
आयोजक पल्लू जायसवाल को और भी की सभासद को और कहा कि हम लोगों ने यह संकल्प लेने का काम किया है। कि हर घर जाकर के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के सोच के मुताबिक सदस्य बनाने का काम करेंगे हम समाजवादी पार्टी के लोग भाजपा के तरफ फर्जी सदस्य नहीं बनाएंगे हम उनको सदस्य बनाएंगे जो हमारे लिए तन मन धन से तैयार रहने का काम करेंगे बड़े ही निराशा के दौर से बलिया सर गुजर रहा है। जब से भाजपा की सरकार बनी पहली बार भी बनी तब और इस बार भी बनी तब बड़े-बड़े सपने जगाय गए और लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के बहकावे में आकर के समाजवादी पार्टी के उन तमाम कार्यों को जिसको हम लोगों ने अपनी सरकार ने शुरू कराया था, चाहे वह लोहिया बाजार और सीवरेज हो ट्रामा सेंटर हो या बिजली का जो पावर स्टेशन विष्णुपुर में बना उसी तरह से हरिपुर में भी पोस्टमार्टम हाउस के पास बनना था इस पर कोई काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नहीं हुआ एक छोटा सा ट्रांसफार्मर आने पर जितना खुशी जाहिर कर हैं। यहां के जनप्रतिनिधि उनको शर्म आनी चाहिए कि ट्रांसफार्मर बदल जाने से बिजली विभाग की व्यवस्था नहीं बदलेगी बिजली विभाग की व्यवस्था बदलने के लिए जो समाजवादी पार्टी सरकार में अंडरग्राउंड केबल बिछाने का काम शुरू किया गया था।
भाजपा के 5 साल के कार्यकाल में भी उसको पूरा करने का काम नहीं किया गया और पोस्टमार्टम हाउस की जगह पर सभी स्टेशन नहीं बनाया गया शहर के लोग भारतीय जनता पार्टी के बारे में नहीं आएंगे यह बात इसलिए कह रहा हूं कि आप भाजपा से थक गए हैं। और महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से ऊब गए हैं अब सबकी नजरें समाजवादी पार्टी की तरफ है। मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लोग काम करेंगे और अभियान को युद्ध स्तर पर चला कर के बहुत से ऐसे लोग जो लोग समाजवादी पार्टी में जुड़ना चाहते थे वहां तक नहीं पहुंच पाते थे इस बार पहुंचेंगे और सदस्य बनाएंगे और समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे सभा में प्रमुख रूप से सभा में प्रमुख रूप से सपा के वरिष्ठ नेता राजू श्रीवास्तव जी कविंदर राय जी संतोष कुमार वर्मा जी विवेक सिंह जी जय प्रकाश दुबे अंकित सोनी मनाना जी नीरज गौड़ वरिष्ठ नेता गौरव कुमार , कन्हैया , विक्की खान सभासद , राजू गुप्ता , चीकू जमाल, आफताब आलम, उमेश कुमार सभासद,आदि।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad