नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
02-08-2022
बलिया यूपी में बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह बने भगवाधारी बाबा धाम के लिए निकले विधायक उमाशंकर सिंह बलिया शहर के सभी मंदिरों में मत्था टेकते हुए यात्रा की शुरुआत किया। बसपा विधायक ने कहा कि देश प्रदेश सहित पार्टी के विकास की मनोकामना के साथ बाबा के दरबार में जा रहा हूं।
दरअसल उमाशंकर सिंह हर साल बड़ी संख्या में शिव भक्तों के साथ बाबा धाम की यात्रा करते हैं। कोरोनाकाल के दौरान दो वर्षों तक बाबा धाम यात्रा नहीं कर पाए पर इस वर्ष तकरीबन 750 शिव भक्तों के साथ विधायक उमाशंकर सिंह बाबा धाम के दर्शन के लिए निकले हुए हैं।
वही भगवाधारी के सवाल पर कहा कि बाबा का यही रंग है और हर कोई बाबा के रंग में रंग चुका है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad