नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
24 जुलाई 2022:
बलिया टाउन हॉल बापू भवन मे भारतीय स्टेट बैंक ने लखनऊ मंडल के महाप्रबंधक आनंद विक्रम जी व उप महाप्रबंधक धीरज कुमार के साथ स्वयं सहायता समूह की बैठक मे भाग लेने पहुँचे जहाँ उनका स्वागत क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीत कुमार एवं उनकी पुरी टीम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे NRLM के D.C डी एन पाण्डेय का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना वैष्णवी एवं महाप्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम मे विशेष रूप से रविरंजन कुमार, प्रमोद कुमार आजाद,मृत्युंजय चंद, डी ऐन प्रसाद,रंजीत कुमार,रसड़ा शाखा प्रबंध का कार्यक्रम का सहयोग कार्यक्रम को संपन्न बनाने मे रहा इस शिविर मे 51,खाते मे 51 लाख का सांकेतिक चेक NRLM.के DC को महाप्रबंधक महोदय के द्वारा प्रदान की गयी कार्यक्रम का कुशल संचालन (रवि कुमार) शाखा प्रबंधक,, एम एम टी डी कॉलेज के द्वारा किया गया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad