नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
20 जुलाई 2022:
पत्रकार के घर में घुसकर जबरदस्त मारपीट हत्या की कोशिश सारी हरकत सीसी टीवी कैमरा में अनेक संख्याओं में लाठी डंडा लेकर जान से मारने की नियत से दौड़ पड़े जिसमें राजू गुप्ता पत्रकार उन्हें भी गंभीर चोट लगी है उनके भाई रितेश गुप्ता को भी गंभीर चोट लगी है जिसका हैस्पिटल में इलाज चल रहा है।

उनके भाई रिंकू गुप्ता को भी चोट लगी है उनकी पूरी प्लानिंग हत्या करने की थी ।जिसका वीडियो मे दिखाई दे रहा है निर्दई की तरह होकर लाठी डंडा चलाना उनकी पूरी प्लानिंग हत्या की थी समय रहते हुए जिला प्रशासन को जैसे ही सूचना मिला तुरंत मौके पर पहुंचकर पीड़ित जो गंभीर रूप से घायल था आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया उन लोगों में से एक की गिरफ्तारी हुई।

जिनका नाम दयाराम है शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह चौकी इंचार्ज राजीव कुमार यादव संज्ञान को लेते हुए गंभीर धाराओं में किए मुकदमा दर्ज।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad
