उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
04 जुलाई 2022:
दुद्धी सोनभद्र रामलीला /खेल मैदान दुद्धी पर दो हाई मास्क लाइट उत्तर और दक्षिण दिशा के मध्य लगाए जाने की क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गौड़ नें प्रतिनिधि मंडल फुटबॉल कमेटी दुद्धी सचिव जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी , संरक्षक जवाहर लाल अग्रहरी एडवोकेट, डॉक्टर इस्लामूल हुदा एवं शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट को मांग पत्र पर आश्वस्त कियाl
राज्य स्तरीय प्रथम महिला फुटबॉल टूर्नामेंट गत 13 जून से 15 जून तक रामलीला / खेल मैदान पर ऐतिहासिक आयोजन के उपरांत समापन समारोह में घोषणा उपरांत हाई मास्क लाइट लगाए जाने की बात अपने उद्बोधन में विधायक द्वारा कही गई थी, जिससे फुटबाल खेल को बढ़ावा मिल सके और खिलाड़ियों को कोई परेशानी खेलने में ना होl
खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया की तर्ज पर खेल के माध्यम से शारीरिक, मानसिक विकास व्यक्ति का होता है l विधायक निधि से दो हाई मास्क लाइट लगने से रात्रि खेल टूर्नामेंट का भी आयोजन आसानी से अब किया जा सकेगा l फुटबॉल कमेटी दुद्धी नें मुक्त कंठ से क्षेत्रीय विधायक की प्रशंसा किया है l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad