नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश) 14 May 2022:
बलिया मौत की पटरी पर तमाशबीन यह लोग मौत को दावत देते नजर आते हैं। इस नजारे को जरा गौर से देखिए यह तस्वीरें नजारा किसी को भी चौंका देगा और तमाशबीन खुद मौत को दावत दे रहे ये लोग मानो मौत से बेखबर खुद को जांबाज समझ रहे हैं। यह नजारा शहर के सतीश चंद्र कॉलेज चौराहे से होकर मिड्ढी मार्ग के तरफ जाने वाले रास्ते के बीच रेलवे क्रॉसिंग का है।
ट्रेन आने की सूचना पर रेलवे क्रॉसिंग के गेट को गेटमैन द्वारा बंद कर दिया जाता है। उसके बाद शुरू होता है ट्रेन से भी तेज चलने का सिलसिला और लोग मौत को दावत देते नजर आते हैं इस नजारे को जरा गौर से देखिए यह तस्वीरें आपके बलिया जिले की है जहां लोग अनहोनी घटना से बेखबर है। सब कुछ जानते हुए भी नियम विरुद्ध रेलवे क्रॉसिंग को पार करते नजर आ रहा है मोटर साइकिल की ये लंम्बी कतारें गंवारों की पहचान को बताता है।
इससे पहले इसी रेलवे क्रासिंग पर इसी प्रकार से जल्दबाजी के चक्कर में कईयों ने अपनी जान गवा दी, यह जानते हुए जनपद के ये बुद्धजीवी लोग गंवारों की तरह नियमों के विरुद्ध रेलवे क्रॉसिंग को पार कर मौत को दावत देते नजर आए। अब जरा सोचिए अगर कोई घटना घटित हो जाए तो मुआवजे के लिए नेताओं और जिला प्रशासन का दरवाज खटखटाएंगे, प्रदर्शन करेंगे।
ट्रेन के आते ही जल्दबाज़ी करने वाले लोग पटरी के किनारे फंस जाते, किसी के बाइक पर महिला तो किसी के बाइक पर बच्चे होते है, एक छोटी सी गलती और जिंदगी खत्म। बावजूद सबसे पहले आगे निकलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा जिसे आप इन तस्वीरों में साफ-साफ देख सकते है। यहां रेलवे प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां एक भी जिम्मेदार कर्मचारी नजर नहीं आया। लेकिन मौत के करीब से गुजरते बुद्धजीवीयो की लंबी कतार जरूर नज़र आई।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad