उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक: 11-03-2022:
मुंसिफ कोर्ट परिसर में जश्न का माहौल दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर में भाजपा समर्थित प्रत्याशी राम दुलारे गोंड के विजय के उपलक्ष्य में अधिवक्ता रविकांत गुप्त एडवोकेट नें 21 किलो लड्डू का वितरण हर्ष और उल्लास के वातावरण में मुंसिफ कोर्ट परिसर दुद्धी व तहसील चौराहा, दुद्धी नगर में आम राहगीरों को मुँह मीठा करा कर खुशी का इजहार किया
, ज्ञात कराना है कि 41 वर्षों के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी कमल निशान पर प्रत्याशी राम दुलारे सिंह गौड़ का विजय रामराज्य की स्थापना के रूप में समर्थक देख रहे हैं l समर्थक रवि कांत गुप्त ने कहा कि कानून का राज स्थापित करने, राष्ट्र के उत्थान, भारतीय संस्कृति के संरक्षण, देश प्रदेश के सर्वांगीण विकास के रूप में जनता ने स्वयं चुनाव की कमान अपने हाथ में ली और विजय प्रत्याशी को प्रदान कराया
, सबका साथ सबका विकास के रूप में वोटो की बरसात हुई l इस मौके पर अनिल कुमार एडवोकेट, सत्यनारायण गुप्ता, घनश्याम यादव, जय नारायण जौहरी, आलोक जौहरी, सौरव जोहरी अविनाश सोनी आकाश गुप्ता, सहित दर्जनों सहयोगी समर्थक उल्लास के साथ मौके पर मौजूद रहे l
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad