उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:२४ फ़रवरी २०२२:
दुद्धी, सोनभद्रमें मतदाता जागरुकता अभियान के तहत दुद्धी ब्लॉक के बिडर गांव में प्राथमिक विद्यालय कलकल्ली बहरा प्रथम के अभिभावकों को शपथ दिलाई गई। एबीएसए आलोक कुमार ने मतदान की शपथ दिलाई। सात मार्च को वोट करने के लिए जाने की अपील की गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एबीएसए आलोककुमार ने अभिभावकों एवं शिक्षकों को आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने और प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जायसवाल ने कहा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने की जरूरत हैं। लोकतंत्र का महापर्व पांच साल में एक बार आता है, जो अपने जिले में आगामी 07 मार्च को है।
देश और प्रदेश के विकास के लिए आगामी सात मार्च को मतदाता निष्पक्ष, भयमुक्त और प्रलोभन रहित होकर अधिक से अधिक मतदान करें। इस अवसर पर शैलेश मोहन, मुसाई राम, सरिता वार्ष्णेय, लक्ष्मीपूरी, बालकृष्ण जायसवाल, सरिता, अविनाश गुप्ता मौजूद रहे।