छत्तीसगढ़ सरकार के मयनाज़ सियासी सख्शियत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खास सिपहसालार खाद्य नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग मंत्री अमरजीत भगत के आज हो रहे सोनभद्र दौरे में संसोधन की सूचना है।
उपेन्द्रकुमार, छत्तीसगढ़
दिनांक:१५ फ़रवरी २०२२:
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश सचिव इरफान सिद्दीकी ने बताया कि माननीय अमरजीत भगत की लोकप्रियता और छत्तीसगढ़ प्रदेश से सटे यूपी के जनपद सोनभद्र में प्रभाव के मद्देनजर अब उनकी एक नहीं बल्कि एक ही दिन में दो जनसभा का निर्धारण किया गया है। इस क्रम में पहले बभनी स्थित विकास खंड कार्यालय के उत्तर एक व्यक्ति की निजी ग्राउंड में दक्षिणांचल विद्यालय के बगल में मेन रोड रोड पर दिन में 12-35 से 1-30 तक जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात सड़क मार्ग से होते हुए औद्योगिक क्षेत्र अनपरा पहुचेंगे। अनपरा के औड़ी मोड़ पर पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक के उपरांत अनपरा बाजारK सहित औड़ी मोड़, काशी मोड़ इत्यादि स्थानों पर आमजन से जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी बसंती पनिका के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। जनाब इरफान सिद्दीकी ने आमजन से चुनावी जनसंपर्क में उपस्थित होकर कांग्रेस की नीतियों और मंत्री अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ सरकार के विचारों को सुनने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री अमरजीत भगत की संसोधित कार्यक्रम व प्रोटोकॉल की सूचना पत्र उनके निज सहायक मंत्री राजेश वर्मा ने जिला प्रशासन को जारी कर दिया है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad #uttarpradesh #chatisgadh