अश्विन लिम्बाचिया,नई दिल्ली, अहमदाबाद:
07 मार्च 2025:
एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में, देशव्यापी पहल के तहत अपने 32 बाल गांवों में ‘कार्रवाई में तेजी’ की थीम पर आधारित पैनल चर्चा का आयोजन किया इन चर्चाओं में विभिन्न क्षेत्रों की प्रेरणादायक महिला नेतृत्वकर्ताओं ने भाग लियाइस दौरान, एनजीओ के सीईओ श्री सुमंत कर ने भागीदारी, कौशल विकास एवं लैंगिक समानता के ज़रिये महिला सशक्तिकरण में तेजी लाने को चर्चा का मुख्य विषय बनाया। इस पहल ने इस बात को उजागर किया कि, वित्तीय स्वतंत्रता, शिक्षा की सुलभता और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देकर सभी की बराबरी वाले समाज को आकार देने में महिला देखभालकर्मियों और एसओएस माताओं की भूमिका बेहद अहम है।

एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया ने परिवारों को सशक्त बनाने वाले अपने कार्यक्रमों और समग्र देखभाल के दूसरे उपायों के ज़रिये महिलाओं को आवश्यक कौशल और अवसर प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़कर काम किया है। इन कार्यक्रमों के ज़रिये 8706 से अधिक महिला देखभालकर्मियों को प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान किया गया है, जिससे उन्हें स्थायी रोजगार प्राप्त करने या खुद का व्यवसाय शुरू करने में मदद मिली है। केवल 2024 में ही 2770 महिलाओं ने सफलतापूर्वक अपने उद्यम की शुरुआत की है या स्थायी आय स्रोत प्राप्त किए हैं, और अब वे अपने परिवारों की वित्तीय सुरक्षा में योगदान दे रही हैं। फिलहाल संगठन में एसओएस माताओं की संख्या 318 हैं, जो इसके बाल गाँवों में बच्चों की परवरिश कर रही हैं तथा सहयोगी एवं सशक्त माहौल तैयार करने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, श्री सुमंत कर ने कहा, “भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए बहुआयामी तरीकों को अपनाने की जरूरत है। तीन आवश्यक घटक: यानी भागीदारी, कौशल विकास और लैंगिक समानता इस सशक्तिकरण की बुनियाद हैं। सामाजिक–आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने में इन घटकों की भूमिका बेहद अहम है, जहाँ महिलाएँ आगे बढ़ने के साथ–साथ अपनी पूरी क्षमता हासिल कर सकती हैं। हम समाज को अधिक समावेशी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लिहाजा सही मायने में लैंगिक समानता को साकार करने के लिए इन प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना आवश्यक हो जाता है। एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया बड़ी संख्या में बालिकाओं एवं महिलाओं को शिक्षा और कौशल प्रदान करता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनने की राह पर आगे बढ़ती हैं। हमने अपने कार्यक्रमों को विकसित भारत में सक्रिय योगदान देने के लिए डिज़ाइन किया है।“
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #india #bharat #hindustan #gandhinagar #participation #skilling #genderequalitykay #women’sempowerment #soschildren’svillagesindia #ahmedabad
