उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
18 अगस्त 2023:
हाथीनाला थाना क्षेत्र के गडदरवा गांव में सुबह एक स्कूली मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी जिससे वाहन में सवार करीब 32 बच्चों की चीख पुकार मच गई|
ग्राम प्रधान जयबाबू के घर से आधे किमी दूर हुई घटना के बारे में जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो बच्चों के परिजन दौड़े भागे घटना स्थल पहुँच कर बच्चों को वाहन से बाहर निकाला और एम्बुलेंस के द्वारा सभी हल्के फुल्के चोट व गंभीर रूप से घायल 17 बच्चों को दुद्धी सीएचसी लाया जहाँ चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम द्वारा बच्चों का उपचार किया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया |
चिकित्सक के मुताबिक एक बच्चे को सिर में चोट आने के कारण वहीं एक बच्चे के दाहिने कंधे में गंभीर चोट आने के कारण रेफर किया गया |उन्होंने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं| बता दे कि प्रतिदिन की भांति गड़दरवा गांव से कुल 32 स्कूली बच्चे एक मैजिक वाहन पर सवार हो दुद्धी पढ़ने आ रहे थे कि गड़दरवा के जंगल मे वाहन अनियंत्रित हो पलट गयी|
घटना में घायल कुल 17 बच्चे विजय पटेल, अमित पटेल, मनीषा, श्रेयांश , सचिन, अंकुश, अंश, विवेक, संतोष, नितिश, सूर्यांश, संतोष, रितिक, नेहा, रुद्र, आयुष, सहित अन्य को अस्पताल लाया गया जहां से सभी का प्राथमिक उपचार कर विजय व अमित पटेल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया|प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी ने सभी घायल बच्चों का अस्पताल पहुँच कर जायजा लिया और कुशलक्षेम जाना|
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad