बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रुपये (मय दो अदद मोटर साइकिल सहित)
अभियुक्तगणों को पलियाखास गेट के पास से नरही पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
17 अगस्त 2023
जनपद बलिया में अवैध शराब के दुर्व्यसन, संचय व परिसंचरण को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया एस0 आनन्द के कुशल निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना नरही पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 22 पेटी 8 PM फ्रूटी कुल 1056 अदद प्रति 180 ML कुल 190.08 लीटर अंग्रेजी शराब मय वाहन मो0सा0 UP60K9757 व मो0 सा0 BR44J8713 के तस्करी कर बिहार ले जाते समय बरामद किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 17.08.23 को उ0नि0 श्री अंजनी सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग अवैध शराब व संदिग्ध वाहन व्यक्ति में मामूर थे । चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली की मो0सा0 UP60K9757 व मो0 सा0 BR44J8713 पर 04 व्यक्ति पलियाखास के रास्ते होते हुए अवैध शराब लेकर जा रहे है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है ।
उक्त सूचना पर विश्वास कर मैं उ0नि0 मय हमराह कर्म0गण मय मुखबिर के साथ पलियाखास गेट पर इंतजार करने लगे कि दो मोटर साइकिल आती दिखायी दी, जिसे रोक कर चेक किया गया तो मो0सा0 UP60K9757 व मो0 सा0 BR44J8713 पर 04 बोरी में कुल 22 पेटी 8PM फ्रूटी अंग्रेजी शराब 1056 अदद प्रति 180 ML कुल 190.08 लीटर जिस पर 8 PM Special blend of Scotch 8 indian grain whisky net contents 180 ml अंकित है बरामद हुआ । बरामद माल को कब्जा पुलिस में लेकर थाने लाकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad