नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
16 अगस्त 2023:
बलिया: खरीफ के मौसम में कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि रक्षा रसायनों की उपलब्धाता सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबध है जिससे फसलो का अधिक उत्पादन हो सके और कम्पनियो और विक्रेतों द्वारा खराब गुणवत्ता वाले कृषि रक्षा रसायनों के माध्यम से कृषकों का होने वाले आर्थिक शोशन से बचाया जा सकेI
जिसके क्रम में जिला कृषि रक्षा अधिकारी बलिया के निर्देश पर वरिष्ठ कृषि रक्षा सहायक श्री रणवीर कुमार द्वारा जनपद में बुधवार को विभिन्न कृषि रसायनों के विक्रेताओं की दुकान पर औचक निरीक्षण और छापेमारी की गई। विभिन्न कम्पनियों के संदिग्ध दवाओं के नौ नमूने लिए गए।
कमियों के लिए दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और निर्देश दिया गया कि सभी कृषि रसायन विक्रेता उच्च गुणवत्ता युक्त रसायनो की ब्रिक्री करना सुनिश्चित करें। कमिया पाए जाने पर कीटनाशी अधिनियम 1968 के तहत कार्यवाई की जाएगी।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad