बलिया पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की दोनो किडनी फेल होने के कारण तत्काल रक्त की है आवश्यक्ता ।
बलिया पुलिस की तत्परता से बचायी गयी मरीज की जान
पूर्व में भी अबतक कुल 07 बार कर चुके हैं रक्त दान
नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
14 अगस्त 2023:
बलिया पुलिस को सूचना मिली की बलिया के ग्राम सहरोजा थाना पकडी निवासी रीना यादव के पति सत्येन्द्र कुमार यादव जिनकी दोनो किडनी फेल (खराब) हो चुकी है, जिनकी स्थिति/तबियत बहुत ही खराब है डायलिसिस हेतु रक्त की अत्यन्त आवश्यक्ता है। इस सूचना पर तत्काल बलिया पुलिस के प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक श्री संजय शुक्ला द्वारा तत्काल अपनी पत्नी के साथ ब्लड बैंक में पहुंच कर रक्त दान किया गया जिससे उक्त मरीज की जान बचायी जा सकी ।
बलिया पुलिस द्वारा प्रायः ऐसा प्रयास किया जाता है कि किसी भी विषम परिस्थिति/समस्या में आमजन की सहायता की जाय, इसी क्रम में आज एक बार पुनः रक्त दान कर मरीज की जान बचायी गयी है ।
बलिया उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा एक कोई छोटी गलती होती है तो तरह-तरह की चर्चा का विषय होता है लेकिन जब पुलिस अच्छा काम करती है तो कभी व्यक्ति तारीफ करने में जनता पीछे नहीं है। बलिया जनपद में श्री संजय शुक्ला प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल बलिया में तैनात हैं । कुल मिलाकर पुलिस विभाग में आज भी ऐसे लोग हैं जिनकी जितनी तारीफ की जाए कम है जिला अस्पताल बलिया में ब्लड बैंक में संजय शुक्ला एवं उनकी धर्मपत्नी विनीता शुक्ला ने ब्लड बैंक में जाकर रक्त दान किया। इसके पूर्व में भी अबतक पती पत्नी दोनो ने 07 बार खून रक्त दान कर चुके हैं।
इस मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस आनंद ने कहा कि पुलिस विभाग अपने आप में एक पहचान है जो जनता की सेवा में 24 घंटा कार्य करती है । आज हमें बहुत खुशी है कि प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल और उनकी पत्नी द्वारा रक्त दान कर एक मरीज की जान बचाकर पुलिस विभाग का और सम्मान बढ़ाया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी ने भी पति-पत्नी को तहे दिल से धन्यवाद दिया और मौके पर मौजूद सामाजिक संगठन के लोगो ने भी दोनो लोगो का तहे दिस से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad