नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
28 जूलाई 2023:
ख़बर बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के द होराइजन स्कूल से है जहां, छात्र परिषद का चुनाव संपन्न हुआ जो छात्र परिषद में नवनिर्वाचित सदस्यों में विद्यालय काउंसिल समिति के सदस्य हेड ब्वॉय तथा हेड गर्ल्स के सदस्यों को शपथ दिलाई गई । शपथ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे फेफना विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्र के सपा विधायक संग्राम सिंह यादव, नें छात्रों से खचाखच भरे हुए हाल में मौजूद बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, चाहे किसी भी सदन का निर्वाचित सदस्य हो जब तक वह चुनाव लड़ता है तब तक वह पार्टी का होता है, लेकिन निर्वाचित होने के बाद वह निर्वाचित सदस्य सबका हो जाता है।
उसके बाद विधायक संग्राम सिंह यादव ने अपने बुजुर्ग नेताओं कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सरजू पांडेय जी, जगरनाथ चौधरी और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी को याद करते हुए सरजू राय जी और एक पीपीएस में सेलेक्ट लड़के की कहानी का जिक्र करते हुए कहा, एक बार सरजू पान्डेय जी अपना दरबार लगाए बैठे हुए थे, बारी बारी से लोग अपनी फरियाद और मिलने वाले मिलते रहे अंत में एक लड़का अकेला बैठा था,अकेले बैठे लड़के कि तरफ देखते हुए सरजू राय जी ने कहा बेटा क्या बात है जल्दी बताओ हमें भी कहीं जाना है, तो उस लड़के ने कहा कि मैं पुलिस सेवा में चयनित हो चुका हूं, मुझे क्षेत्र के एसडीएम साहब से करैक्टर वेरिफिकेशन का सर्टिफिकेट चाहिए किसके बिना मेरा चयन अधूरा माना जा रहा है। लेकिन सर आप तो कम्युनिस्ट पार्टी से हैं और मेरे पिताजी कांग्रेसी है और हमेशा कांग्रेसन स्पोर्ट किया है ।
तो मै इसी संकोच में हूं , कि आप पता नहीं मेरा काम करेंगे या नहीं करेंगे, उस लड़के की पूरी बात सुननें के बाद सरजू पांडेय जी ने कहा कि , बेटा जब तक मैं चुनाव लड़ता हूं पार्टी का हूँ , लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद हम क्षेत्र के सारे लोगों का नेता हूं, चाहे किसी ने मेरा समर्थन किया हो या ना किया हो। अब सब हमारे हैं और मैं सबका हूं सरजू राय जी नें तुरंत जिलाधिकारी को को फोन करके के कहा कि मेरे क्षेत्र का एक बच्चे का सिलेक्शन हो गया जिसका सर्टिफिकेट मुझे चाहिए ,और दोनों साथ रिक्शे पर बैठकर जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर सर्टिफिकेट बच्चे को थमा दिया। उसके बाद वह पुलिस सेवा में चयनित लड़के की जॉइनिंग हो गई ।
फिर जब चुनाव आया और सरजू पान्डेय जी भी चुनावी मैदान में थे । और वह जानते थे कि यह क्षेत्र हमेशा कांग्रेसियों का गढ़ रहा है । चुनाव बाद सरजू पान्डेय जी क्षेत्र के वोटों की समीक्षा कर रहे थे। तो कहा वह गांव कांग्रेसियों का है मुझे तो वोट मिलने वाला नहीं है, लेकिन जब उनके प्रतिनिधि ने बताया कि नहीं सर इस बार ऐसा नहीं है । इस कांग्रेसी क्षेत्र से आपको सबसे अधिक वोट मिले हैं, तो सरजू राय की आश्चर्यचकित रह गए कारण पता चला है जिस लड़के का सिलेक्शन हुआ था जॉइनिंग के बाद जब इलेक्शन आया जो वह छुट्टी लेकर सरजू पांडे जी के पक्ष में अपनी आपबीती बता कर पूरे गांव को अपने पक्ष में कर लिया था। इस लिए मैं इस विद्यालय के छात्र परिषद के निर्वाचित पदाधिकारियों से यही कहूंगा दुनिया में जब प्रतिस्पर्धा बहुत है लेकिन सेलेक्ट होने के बाद कोई भेदभाव द्वेष न रखते हुए अपने पद की गरिमा को निभाते हुए निष्ठा पूर्वक कार्य करना और जिस भी क्षेत्र में आपका सिलेक्शन हुआ है उसकी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाना।
विधायक संग्राम सिंह यादव जी अपने संबोधन में कई ऐसे मार्मिक घटनाओं का जिक्र किया जिससे हाल में मौजूद लोगो की तालियों की गड़गड़ाहट से विधायक जी की बातों का समर्थन किया। इस छात्र परिषदीय चुनाव में चयनित पदाधिकारी छात्र परिषद के हेड बॉय अजीत कुमार चौहान, हेट गर्ल्स रानी यादव, तथा स्पोर्ट्स कैप्टन सिद्धार्थ यादव, एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सैसे एवं बैच लगाकर सम्मानित किया। अतिथियों में उत्तराखंड के सपा प्रभारी सत्येंद्र राय, अमन यादव, अजीत राय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। नवनिर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को प्रधानाचार्य संजय सिंह ने शपथ दिलाकर उन्हें जिम्मेदारियों व कर्तव्यों से अवगत कराया मुख्य अतिथि संग्राम सिंह यादव छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यार्थी जीवन में अनुशासन में रहते हुए विद्यालय का अनुशासन बना कर रखना अपना परम दायित्व बनता है जो जीवन भर याद रहता है।
कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन प्रबंधक मनोज सिंह एवं प्रधानाचार्य संजय सिंह ने अंगवस्त्रम एवं बुके भेंट किया। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक एलबी रावत , कृष्ण मोहन पांडे, शिक्षक विद्यालय के खान सर, पियूष श्रीवास्तव जितेंद्र मिश्रा मीनू सिंह आकांक्षा पांडे अभय गुप्ता स्नेह मेनका सिंह सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad