उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
26 जूलाई 2023:
24 जुलाई,सोमवार को अटेवा की दुद्धी ईकाई की एक महत्त्वपूर्ण बैठक शिवाजी तालाब,दुद्धी पर हुई।बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आगामी 1 अक्टूबर को दिल्ली में धरने को चलने की व्यापक रणनीति पर विचार विमर्श हुआ।बैठक को संबोधित करते हुए एआरपी मनोज जायसवाल ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का आत्मसम्मान है।
इसके बिना जीवन अति दुष्कर है।अटेवा के संघर्षों से आज कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है।वरिष्ठ शिक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि संगठित होकर लक्ष्य के प्रति निरंतर संघर्ष कभी निष्फल नहीं होता। अटेवा के कार्यक्रम में सबको भागीदारी करनी चाहिए
।ब्लॉक अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि अंतर जनपदीय ट्रांसफर में यहां से अपने गृह जनपद को जाने वाले अटवियंस को हार्दिक शुभकामनाएं साथ ही कुछ नए सदस्यों खासकर नारी शक्ति को जोड़ने की कवायद जरूरी है।पुरानी पेंशन पर सबका समान हक है।
अटेवा को सशक्त बनाने हेतु सदस्यता अभियान चल रही है जिसमें सभी साथियों से सहयोग की अपेक्षा है।आगामी 1 अक्टूबर को दिल्ली में हो रहे विशाल धरना कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति अपेक्षित है। अंत में सभी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।इस अवसर पर राजेश कुमार,मुन्ना गुप्ता,अनिल यादव,कुलदीप चक्रवाल,बिहारी लाल,अजीत कुमार,राज कुमार,तरुण सिंह,रामरहीस,प्रमोद,परवेज,उज्ज्वल मौर्य,अरुण राय,पंकज आदि उपस्थित थे।
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad