उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
25 जूलाई 2023:
पंडित दीनदयाल विचार मंच सहित विभिन्न संगठनों ने अंगवस्त्रम देकर फिजियोथैरेपिस्ट राजकुमार राजावत को दी आत्मीयतापूर्ण विदाई l दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के तत्वाधान में होटल ग्रीन स्टार दुद्धी में फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर राजकुमार राजावत का दुद्धी से कासगंज धर्मपत्नी प्रधानाध्यापिका अर्चना तोमर के स्थानांतरण के उपरांत डॉक्टर राजावत का विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे विचार मंच के अध्यक्ष डॉ लवकुश प्रजापति नें उद्बोधन में कहा दुद्धी परिक्षेत्र में गायत्री परिवार,बनवासी सेवा आश्रम , पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच आदि विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य किया
, यहां से जाने का जितना दर्द आत्मीयता पूर्ण जुड़े लोगों को है वहीं उन्हें भी दुद्धी जैसा शांतिप्रिय, भौगोलिक रूप से खूबसूरत, क्षेत्र मिलना मुश्किल हैं, महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि डॉ राजकुमार का लंबे समय तक साथ रहा हैं बहुमुखी प्रतिभा के धनी जैसे कोई अनसुलझा रहस्य से भरा जीवन शैली के व्यक्तित्व से लोग बरबस जुड़ते गए l
अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह आदि द्वारा विचार मंच के अध्यक्ष महामंत्री सहित शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट,डॉ संजय कुमार,डॉ कृष्ण कुमार चौरसिया,शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, डॉ राज बहादुर, उपेंद्र कुमार तिवारी एडवोकेट अजय धनेंद्र एडवोकेट आदि द्वारा भेंट कर स्वागत किया गया,वहीं प्रसाद कुवर हॉस्पिटल के डॉक्टर हर्षवर्धन,व जितेंन्द्र चन्द्रवंशी,प्रधानाचार्य अनिल तिवारी, डॉ उमाशंकर प्रजापति, अध्यापक नीलेश प्रजापति आदि द्वारा सामूहिक सहभोज उपरांत गिफ्ट भेंट किया गया,गायत्री परिवार से हुलास प्रसाद यादव, रामदास कुशवाहा, प्रेमचंद गुप्ता, शिवकुमार, जगत नारायण आदि द्वारा अंगवस्त्रम देकर आचरण व्यवहार एवं कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया l
डॉक्टर लखन राम जंगली द्वारा साल भेंट की गई और उज्जवल भविष्य की कामना किया गया l ज्ञात कराना है कि राजकुमार राजावत पेसे से फिजियोथैरेपिस्ट चिकित्सक रहें साथ ही डब्ल्यूएचओ टीम के साथ जनपद सोनभद्र और मिर्जापुर में टीबी के मरीजों का सेवा उपचार किया l इस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में यहां के लोगों से जुड़ कर आत्मीयपूर्ण संबंधों के बीच सेवा कार्य किया l
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad