कानून हाथ में लेने वालों पर होगी शख्त कार्यवाही,एसडीएम दुद्धी
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
20 जूलाई 2023:
दुद्धी/ आपसी भाई चारे और सौहार्दपूर्ण वातारण में मोहर्रम का पर्व मनाने के उद्देश्य से आज बुधवार को पुरानी कोतवाली में शांति समिति की बैठक दोनों समाज के संभ्रांत लोगो की उपस्थिति में प्रशासन के द्वारा आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी सुरेश राय ने कहा कि पर्व में नई परम्परा की शुरुआत नहीं होगी साथ ही कानून हाथ में लेने वालों पर विधिक कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा मन्दिर के सामने मुस्लिम और मस्जिद के सामने हिन्दू कोई भी नारेबाजी विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे।
साफ सफाई एवं जुलूस में आरोप करने वाले पेड़ की छटाई ताजिया झंडे की ऊंचाई कम होने की बात को बताया गया जिससे कि किसी प्रकार की दुर्घटना होने की आशंका ना रहे और सभी लोग सब कुशल शांतिपूर्ण त्यौहार मनाए।
सीओ दद्दन प्रसाद गौड़ ने कहा कि त्यौहार पर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डी जे की ध्वनि 75 डेसीबल से ज्यादा की आवाज नहीं होगी और रात्रि 10 बजे रात तक ही बजेगी। बैठक के दौरान दोनों समुदाय के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक भी हो गई जिसको लेकर रामलीला अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने गाड़ी नाराजगी देखी गई जिसे प्रशासन के द्वारा काफी मशक्कत के बाद सुलझाया गया वही अखाड़ा समिति के लोगो ने बताया गया कि 29 तारीख को मोहर्रम का अखाड़ा अपने नियत स्थान पर शाम 7 बजे तक समापन कर लेंगे।साथ ही करीब 40 ताजियों के रूट को प्रशासन के सामने बताया गया।
इस दौरान बृजेश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह ,कस्बा प्रभारी संजय सिंह एसआई ओम प्रकाश सिंह,एसआई सबिता सरोज, एसडीओ तीर्थराज अधिशासी अधिकारी राम समुख, सदर कल्लन खान, केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष बनारसी शाह,सेफुल्लाह खा सोनू खा जितेंद्र श्रीवास्तव कन्हैयालाल सुरेन्द्र गुप्ता संजू तिवारी दिलीप पांडेय सहित दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad