उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
19 जूलाई 2023:
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया गांव में मंगलवार की सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे एक आदिवासी युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है जिससे परिजनों में कोहराम मच गया | सूचना पर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I
ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव ने बताया कि गुलालझरिया के कुड़ियादामर टोला निवासी एक 21 वर्षीय युवती मंजू गोंड पुत्री राम विचार गोंड आज सुबह घर में सब्जी बना रही थी उधर माँ खेत में कोड़ाई कर रही थी, कि इसी दरमियान परिजनों ने जब युवती को आवाज दिया तो कोई जबाब ना पाकर रसोई में जाकर देखा तो पास के कमरे में बरेड से दुप्पटे के सहारे युवती का शव लटक रहा था I
जैसे ही घर के सदस्यों को इसकी जानकारी हुई तो सभी दहाड़े मार कर रोने लगे ,युवती ने फांसी किन परिस्थितियों में लगाई है इसका पता नहीं चल पाया है ,पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है |युवती के पिता खेती किसानी करते हैं|युवती अविवाहित थी I
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad