सदस्य (इंफ्रा),रेलवे बोर्ड ,नई दिल्ली द्वारा वाराणसी मंडल के कज्जाकपुरा रेल ओवर ब्रिज &अंडर-पास का निरीक्षण एवं मंडल पर चल रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यो पर समीक्षा बैठक की मंडल में विद्युतकृत लाइनों के साथ दोहरीकरण एवं स्टेशन विकास कार्यो एवं क्रियान्वयन योजनाओं से हुए अवगत
नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
17 जूलाई 2023:
सदस्य (इंफ्रास्ट्रक्चर), रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से श्री रूप नारायण सुनकर का अपने निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी मंडल के कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज एवं अंडर-पास का निरीक्षण किया और कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश दिया ।
इसके उपरांत उन्होंने वाराणसी मंडल पर चल रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यो की प्रगति एवं कार्य योजनाओं पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय एवं मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली साथ ही वाराणसी मंडल पर चल रहे विद्युतकृत लाइनों के साथ दोहरीकरण एवं स्टेशन विकास कार्यो एवं क्रियान्वयन योजनाओं का संज्ञान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से लिया ।
सदस्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे बोर्ड श्री रूप नारायण सुनकर आज अपने निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी जं. स्टेशन पर उतरे थेI अपने आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम के तहत सदस्य (इन्फ्रास्ट्रक्चर) ने मुख्यालय से आए निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों, मंडल रेल प्रबंधक,श्री रामाश्रय पाण्डेय, पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के अधिकारियों तथा निर्माण संबंधित विभिन्न यूनिटों के अधिकारियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर बैठक की।
सदस्य (इंफ्रा) ने यात्री सुविधाओं में विस्तार, स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का नियमित संचालन एवं संरक्षा संबंधी समस्त निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए परिचालन को सुनिश्चित करने पर बल दिया । इसके पूर्व उन्होंने वाराणसी जं. एवं काशी स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए स्टेशनों की महत्ता का उल्लेख करते हुए इन स्टेशनों से होकर आवागमन करने वाले यात्रियों हेतु आदर्श वातावरण निर्मित करते हुए प्रत्येक रेलकर्मी को रेलवे की अच्छी छवि प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में स्टेशन के निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों सहित अन्य रेलकर्मी भी उपस्थित रहेI
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad