नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
14 जूलाई 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस0 आनन्द के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर श्री वैभव पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राजीव सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 14.07.2023 को थाना कोतवाली के उ0नि0 चन्द्र प्रकाश कश्यप चौकी प्रभारी बिचलाघाट मय हमराह हे0का0 मनोज यादव, का0 शशि भूषण , का0अभय प्रताप, का0 अमरान अली के साथ सन्दिग्ध व्यक्तियो/ वाहनो की चेकिंग मे बेदुआ बंधा पर मौजूद थे तथा आपस मे क्षेत्र मे हो रहे अपराध व अपराधियों के बारे में बात कर रहे थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गायत्री मंदिर पुलिया के पास खड़ा है यदि जल्दी किया जाए तो पकडा जा सकता है । इस सूचना पर गायत्री मंदिर पुलिया के पास से समय करीब 10.45 बजे अभियुक्त 1. इकबाल आलम पुत्र सदरे आलम निवासी जमालपुर थाना बासंडीह रोड़ जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष को पकड़ लिया गया ।
जिसके कब्जे से मो0सा0 सं0 CG 07 BP 2008 KTM हरे काले रंग की बरामद हुई जिसे e Challan app से चेक किया गया तो वाहन का चेचिस नं0 MD2JUCYE9JC024821 व इंजन नं0 8-90643242 है तथा वाहन स्वामी फूल सिंह हिरवानी C/O गिरधर लाल साहू ,HN 515 WRD 8 सुपेला भिलाई फरीद नगर दुर्ग है । चेचिस नं0 MD2JPAYC0KC033645 से चेक किया गया तो वाहन का इंजन नं0 9-90136984 व वास्तविक रजि0नं0 CG 04 MT 5809 व वाहन स्वामी पृथ्वी राज महानन्द पुत्र भीम राज महानन्द निवासी H,NO 399/1 RAMAN MANDIR , JAGRITI NAGAR KHAMTARAI 2 RAIPUR , Raipur होना पाया गया । जिसको कब्जा पुलिस मे लेकर मो0सा0 से संबंधित कागजात मांगे गये ।
तो दिखाने मे असमर्थ था । बरामद मो0 सा0 के बारे मे जानकारी करने पर पाया गया कि उपरोक्त मो0सा0 के चोरी होने के संबध मे थाना देवेन्द्र नगर रायपुर मे मु0अ0सं0 189/22 धारा 379 भा0द0वि0 का अभियोग दिनांक 2.11.2022 को पृथ्वी राज महानन्द पुत्र भीम राज महानन्द निवासी जागृति नगर ,RVH कालोनी थाना खमतराई रायपुर , खमतराई रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा पंजीकृत कराया गया है । पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि मैने छत्तीसगढ़ से वाहन चोरी किया है । मो0सा0 पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उसका चेचिस न0 बदलकर जाली फर्जी कागजात तैयार कर 12000/- रूपये से 15000/- रूपये मे आस पास के जनपदो व बिहार प्रान्त मे बेच देता है । पकड़े गये अभियुक्त उपरोक्त द्वारा धोखाधडी के उद्देश्य से बरामद गाडी की नम्बर प्लेट बदलकर ,नम्बर प्लेट मे कूटरचना की गई है ।
अभि0 इकबाल आलम पुत्र सदरे आलम निवासी जमालपुर थाना बासंडीह रोड़ जनपद बलिया को उनके जुर्म धारा 411,413,414,420,467,468, 471 भा0द0वि0 के अपराध से अवगत कराते हुए बरामद मो0 सा0 को कब्जा पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad