उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
23 जून 2023:
प्रति किसानों को 4 किलोग्राम मडुआ /रागी ( श्री अन्न बीज ) वितरित दुद्धी सोनभद्र राजकीय कृषि बीज भंडार दुद्धी में उप कृषि निदेशक सोनभद्र कें संयोजन में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित चेयरमैन कमलेश मोहन कें कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा अनुसार अन्नदाता 25 किसानों को रागी उर्फ मडुआ ( श्री अन्न ) का बीज 4 किलोग्राम का मिनी किट वितरण किया गया l
लाभान्वित अन्नदाता अमर सिंह व परशुराम ग्राम कटौली अशर्फीलाल ग्राम केवाल, मानकुँअर घिवही, राजनाथ व मरियम बघाडू, अरविन्द कुमार व कृष्णा कुमार हीराचक, विनय कुमार पकडेवा, नकछेदी जाताजुआ, श्याम बिहारी पतरिहा, कमला देवी ग्राम धनौरा आदि अन्नदाता किसानों को बीज का मिनी किट प्रदान किया गया I
सरकार द्वारा बीच का किट निः शुल्क पाकर किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई l इस मौके पर राजकीय कृषि बीज भंडार कें सहायक विकास अधिकारी – कृषि रक्षा – विकास सिंह, धर्मेंद्र कुमार, विषय- वस्तु विशेषज्ञ, सर्वेश कुमार सैनी बीज गोदाम इंचार्ज आदि मौके पर मौजूद रहे l
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad