उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
22 जून 2023:
दुद्धी| स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर विश्व योग दिवस मनाया गया ,इसके तहत बुधवार की प्रातः क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड व नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन के साथ भारी संख्या में नगरवासियों ने योग व प्राणायाम किया और अपने को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया I
विधायक ने कहा कि स्वस्थ शरीर मे हो स्वस्थ मन का विकास होता है इसलिए अपने को निरंतर स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग करें| योगाभ्यास योग शिक्षक योगेश्वर प्रसाद मुनि ने कराया |
इस मौके पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय महुली से योग मित्र रमेश मौर्या व प्रीति विश्वकर्मा , नंदकिशोर तिवारी, राजकुमार अग्रहरी ,संदीप गुप्ता ,डॉ कृष्ण कुमार चौरसिया ,डॉ मिथिलेश के साथ भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहें I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad