उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
20 जून 2023:
दुद्धी/सोनभद्र|स्थानीय क़स्बे वार्ड नंबर 2 एवं ब्लॉक सभागार सहित अन्य स्थानों पर महिला थाना प्रभारी सविता सरोज के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के तहत जन चौपाल लगाकर महिलाओं, बालिकाओं व आमजन को महिला सुरक्षा संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन एवं सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी ,साथ ही साथ उन्हें बाल अपराध महिला अपराध, साइबर क्राइम सहित अन्य प्रकार के अपराधों के बारे में बताते हुए जागरूक किया।
इस दौरान ब्लॉक सभागार कक्ष में समूह की महिलाओं को दैनिक लेन देन मामले को लेकर जागरुक किया गया और बताया गया कि यदि कोई आप के लेन-देन का फायदा उठाकर विभिन्न प्रकार की लुभावना देने को लेकर फोन पर मैसेज भेजकर ओटीपी मांगे तो उसे ओटीपी ना दें और यदि इस तरह की घटना घट जाए तो डायल 1930 पर शिकायत दर्ज करें। वही महिला संबंधी अपराध के लिए 1090 नम्बर पर डालकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं ।
बाल अपराध हेतु 1098 सहित अन्य नंबरों के बारे में जानकारी दीया ।इस दौरान महिलाओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी बातों को रखा जिसका समाधान थानाध्यक्ष के द्वारा किया गया। इस मौके पर कांस्टेबल बबीता, कास्टेबल महेंद्र ,वार्ड सभासद रंजना देवी ,अनका भारती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad