जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में दुद्धी की टीम
द्वितीय स्थान पर रही
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
17 जून 2023:
दुद्धी/ सोनभद्र| इंडियन बैंक ग्रामीण विकास ट्रस्ट के तत्वाधन में इंडियन बैंक स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान मिर्जापुर द्वारा गुरुवार को आयोजित जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 9 व 10 के बच्चों की कुल 6 टीमें भाग ली ,जिसमें दो टीम सोनभद्र से वहीं 4 टीम मिर्जापुर से शामिल हुई , प्रत्येक टीम में दो बच्चे शामिल रहे |
जिसमें 5 तरह के सवाल पूछे गए जिसमें G20 ,सामान्य ज्ञान ,सेबी सहित अन्य सवाल पूछे गए जिसमें दुद्धी की जीआईसी टीम द्वितीय स्थान प्राप्त की टीम में शामिल बच्चे कक्षा 10 के छात्र उज्ज्वल राज व आदर्श पटेल को साढ़े 7 हजार रुपये नकद ,स्कूल बैग , टी शर्ट व प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया|जिसकों लेकर परिजनों में हर्ष व्यापत है |
उज्ज्वल राज के पिता अधिवक्ता दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ के लीड बैंक प्रबंधक के हाँथो बच्चे को पुरस्कृत किया गया जिससे उन्हें गर्वान्वित महसूस हुआ I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad