नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
16 जून 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सघन अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-547/2022 धारा 409/420/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार थाना विश्रामबाग पूणे महाराष्ट्र पहुंची जहाँ पर मुखबिरी सूचना के आधार पर स्वामी सामर्थ मंदिर के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । तत्पश्चात स्थानीय न्यायालय में अभियुक्त को पेश करते हुए ट्रांजिट रिमांड बनवाकर दिनांक 15.06.2023 को थाना स्थानीय पर लाया गया । गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार चौरसिया पुत्र रामयश चौरसिया निवासी अगरसण्डा थाना फेफना जनपद बलिया के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
पूछताछ विवरण-
पूछताछ विवरण में अभियुक्त संजय कुमार चौरसिया द्वारा बताया गया कि हम अपने साथी 1. अजय कुमार चौरसिया 2. अखिलेश कुमार चौरसिया 3. मनोज कुमार गुप्ता के साथ मिलकर ROYALSYMBOL REAL STATE AND AGRO TECH CORPORATION LIMITED ने मिलकर एक कम्पनी बनायी थी जिसमें हम सभी लोगों ने मिलकर 7000/- लोगों के एकाउण्ट खोला गया जिससे प्राप्त धनराशि लगभग 6 करोड़ रुपये से हम लोगों के द्वारा सात जगहों पर जमीन की खरीदारी की गयी जिससे निवेशकों का रुपया वापस नही कर पाया गया तत्पश्चात हम लोगों ने कम्पनी बन्द कर भाग गए ।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0- 547/2022 धारा 409/420/506 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
- मु0अ0सं0- 07/2023 धारा 409/419/420/467/468/471/506 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
नाम पता अभियुक्त-
- संजय कुमार चौरसिया पुत्र रामयश चौरसिया निवासी अगरसण्डा थाना फेफना जनपद बलिया #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad