900 करोड़ की लागत से बलिया में लगने जा रहा रिसाइकिलिंग प्लांट
— 2500 लोगों को रोजगार मिलने के साथ जनपद बनेगा रोजगार का हब
— जर्मनी और ताईवान से आएगी कंपनी की मशीनरी
— रॉ मैटरियल के तौर पर कंपनी बनाएगी एचडीएलडी, पीवीसी, पेट व पॉली फाइबार
नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
16 जून 2023:
जनपदवासियों को अब रोजगार की तलाश में गुजरात, महाराष्ट्र या विदेश जाने की जरूरत नहीं है। ब्रुक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पहल पर अब जनपद में ही रोजगार सृजित होने जा रहा है। ब्रुक्स इंडिया लिमिटेड के ड्रीम प्रोजेक्ट पर यदि शासन की नजरें इनायत होती है तो बहुत जल्द बलिया रोजगार का हब बन जाएगा। ब्रुक्स इडस्ट्रीज लिमिटेड लगभग 900 करोड़ के निवेश पर रिसाइकिलिंग का काम जनपद बलिया में शुरू करने जा रही है। कंपनी रॉ मैटरियल के तौर पर एचडीएलडी, पीवीसी, पेट, पॉली फाइबार, फिलामेंट बनाने का काम करेगी।
कंपनी के डायरेक्टर पंकज उपाध्याय के अनुसार रसड़ा में बंद पड़ी कताई मिल की जमीन को इस प्लांट को लगाने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त माना गया है। प्लांट लगाने के लिए लगभग 56 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। जिला प्रशासन के सत्यापन के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से हरी झंडी मिलते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। बताया कि कंपनी की मशीनरी ताईवान से मंगाई जाएगी। लगभग 900 करोड़ रूपए के निवेश इसमें किया जाएगा। कंपनी की स्थापना के बाद लोगों को रॉ मैटेरियल के लिए बाहर से माल मंगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जो जिस तरह का उद्योग लगाना चाहिए जैसे एचडीएलडी, पीवीसी, पेट, पॉली फाइबार, फिलामेंट उसको बलिया से ही आसानी से सस्ते दामों में रॉ मैटरियल मिल जाएंगे। बताया कि अभी तक इस तरह का प्लांट ना तो बंगाल में, ना तो बिहार में, ना तो ओड़िसा में और ना ही यूपी में स्थापित हुआ है। इस प्लांट को लगाने का उत्तर प्रदेश पहला स्टेट होगा। जबकि बलिया पहला जिला। कंपनी के चेयरमैन भरत तिवारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ प्रॉफिट कमाना नहीं है, बल्कि रोजगार सृजित करके उप्र को सशक्त बनाना है। बताया कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद वह दिन दूर नहीं जब बलिया भी सूरत बन जाएगा।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad