नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
15 जून 2023:
बलिया दिनांक 15-06-2023 दिन गुरुवार को नवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में चंद्रशेखर उद्यान नगर बलिया में सप्ताहिक योग शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा ने दीप जलाकर किया।
इसके उपरांत उद्यान में योग कार्यक्रम का आरंभ किया गया जिसमें लगभग 200 आमजन लोगों के साथ नगर के गणमान्य लोगों ने भी योगाभ्यास किया।
जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष संतलाल ,जिला भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ,क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बलिया के डॉक्टर संजय कुमार सिंह एवं डी.एच.ओ .होम्योपैथिक सुरेश कुमार गौड़ शामिल थे। मंच का संचालन पतंजलि योग पीठ के ओम प्रकाश वर्मा एवं योग का प्रदर्शन रीना सिंह योग प्रशिक्षक नंदलाल ,सर्वेश कुमार, रितेश सिंह ,अभिषेक कुमार द्वारा योगाभ्यास कराया गया ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad