नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
14 जून 2023:
बलिया मो० मुमताज, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 13.06.2023 को जनपद में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष रूप से रेलवे स्टेशनों तथा स्टेशन के एक किलो मीटर के दायरे के भीतर के क्षेत्रों में यथा रेलवे स्टेशन परिसर, चौक परिक्षेत्र, विजय सिनेमा रोड, आर्य समाज रोड, शीशमहल एवं मालगोदाम रोड पर बाल श्रम न करने का प्रचार-प्रसार किया गया।
इस अभियान के दौरान दो बच्चों (एक बाल श्रमिक एवं एक किशोर श्रमिक) को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति बलिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया। रेस्क्यू करने वाले टीम के अन्तर्गत नोडल अधिकारी गणेश सिंह श्रम प्रर्वतन अधिकारी , विनोद सिंह संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, रामविलास, सामाजिक कार्यकर्ता, पूजा सिंह महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र , राजन चौहान, आउटरीच कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई, यूसूफ खान, शाईन्दा परवीन चाइल्ड लाइन बलिया, प्रभारी ए०एच०टी०यू० लाल जी, हेड कांस्टेबल वशिष्ठ नारायण, एस०जे०पी०यू० व महिला कोतवाली से कांस्टेबल नेहा सिंह व गीता यादव व जी०आर०पी० / आर०पी०एफ० आदि उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad