उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
12 जून 2023:
दुद्धी/सोनभद्र|एक तो भीषण गर्मी में लोगों को घर जाने की जल्दी ऊपर से जाम के झाम में दुद्धी क़स्बा | इन दिनों क़स्बे में जाम आम बात हो गयी है I
चाहे वह माँ काली मंदिर तिराहा हो या तहसील तिराहा चाहे म्योरपुर तिराहा सभी जगह दिन भर में कई बार जाम लग जाने से राहगीरों को खासी फजीहत झेलनी पड़ रही है ,परेशान राहगीरों में माथे पर टेंशन की सिलवटे बड़े आसानी से दिख जा रही है जो प्रशासन को कोस कर मन की भड़ास निकाल रहे है |
क़स्बे में जाम लगने का कारण सड़को पर अतिक्रमण है वही लचर ट्रैफिक व्यवस्था इस पर आला अधिकारियों का कोई ध्यान नही दे रहे| क़स्बा वासियों ने इस मामले में डीएम का ध्यान आकृष्ट कर क़स्बे वासियों को जाम की झाम स्व निजात दिलाये जाने का मांग किया है I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad