उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
09 जून 2023:
दुद्धी| जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय ब्लॉक सभागार में दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण किया गया एवमं नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन करवाया गया |चिन्हित लाभार्थियों को चिकित्सक द्वारा सहायक उपकरण अग्रसारित के बाद उक्त उपकरणों को बांटा जाएगा| इस दरमियान कुल 50 दिव्यांगजन लोगों को चिन्हीकरण किया गया जिसमें अपंजीकृत दिव्यांग ज़न भी शामिल रहें I
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के एसके गांगुली ने बताया कि चिन्हिकृत किये गए 50 लाभार्थियों में 11लोगो को कैलिपर ( कृतिम हाथ व पैर दिया) जाएगा वहीँ 39 में ट्राइसाइकिल ,व्हील चेयर ,कान की मशीन वितरण करने हेतु चिन्हित किया गया |
बताया कि शिविर के माध्यम से शुक्रवार को 50 लोगों का दिव्यांग परिचय पत्र बनाया गया |
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिव्यांग व परिजनों को कई तरह की बीमारियों से संबंधित परामर्श कुशल चिकित्सको द्वार किया गया और दवाइयां वितरित की गयी I इस मौके पर डॉ संजय गुप्ता ,फार्मशिष्ट महेंद्र कुमार ,डॉ गौरव , डॉ दिलीप गुप्ता ,फार्मशिष्ट पवन तिवारी ,नेत्र सहायक सुरेश गुप्ता ,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से एसके गांगुली ,विनय शर्मा , पिछला वर्ग कल्याण से अशोक कुमार मौजूद रहे I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad