उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
27 मई, 2023:
दुद्धी/ कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र के ग्राम पंचायत के विस्थापितों का पलायन शुरू है इस दौरान शुक्रवार को गांव से पुस्तैनी सामानों को ट्रैक्टर से पुनर्वास कालोनी ला रहे विस्थापित ममताज ( 45 )पुत्र अहमद अली की पांगन नदी के समीप पहुंचते ही आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुंदरी जलालुद्दीन ने बताया कि शुक्रवार अपराह्न को ट्रैक्टर पर अपने घरेलू समानो को लोड कर के पुनर्वास कालोनी लेे जा रहे थे।ट्रैक्टर में ड्राइवर सहित चार लोग सवार थे। ट्राली में अपने पुत्र व भतीजा के साथ बैठे ममताज पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिन्हे दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर शाह आलम ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा जहा पोस्टमार्टम शनिवार को होना बताया गया।दूसरी घटना डूब क्षेत्र कोरची की है जहा मानमती 35 पत्नी राम लखन आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिससे महिला का दाया हाथ झुलस गया जिसका इलाज चल रहा है।
पुनर्वास कालोनी में कब्रिस्तान नहीं, कहा होंगे दफन
कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र के लिए कब्रिस्तान की मुक्कमल व्यवस्था अभी तक प्रशासन ने नहीं किया है इस स्थिति में किसी की मृत्यु होने पर उन्हें दफन करने काफी दिक्कत होती है विस्थापित शादिक हुसैन ,अफजुल कादरी व जुबेर आलम आदि ने बताया कि 2014 से कब्रिस्तान की मांग की जा रही है लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन मिला न की कब्रिस्तान। येसी स्थिति में किसी की मृत्यु होने पर शव को दफन करने में समस्या यह होती है कि शव को दफन कहा करे।बघा डू में एक मात्र विकल्प है जहा लोग मना करते है I
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad