नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
20 मई, 2023:
बलिया: धन के अभाव मे जनपद बलिया के बांसडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव निवासी मदन राठौर आंख में बड़े फोड़े से पीड़ित अपने बेटे का इलाज नहीं करा पा रहा है। बड़ा आश्चर्यजनक विषय है की गोद में तड़पते बच्चे को देखकर मां बाप पर क्या बीतती होगी गंभीर बीमारी है पैसे का अभाव है बेटे को असहनीय पीड़ा झेलते हुए देखकर पूरा परिवार रोता है। लेकिन चाहकर भी बेटे को दर्द से छुटकारा नहीं दिला पा रहे है।
पीड़ित परिवार पर किसी ने दया का भाव नहीं दिखाया है। सहायता की उम्मीद लिए दर दर की ठोकर खाने के बाद बेटे को निराशा ही मिली है। अब इस परिवार को केवल खुदा पर ही उम्मीद बची है। वैसे तो अपने आप को समाजसेवी कहने वाले तमाम लोग हैं लेकिन इस पीड़ित परिवार के तरफ शायद अभी तक किसी समाजसेवी का नजर नहीं गया हैI
शायद इस पीड़ित परिवार के दर्द को देख हर किसी का कलेजा हिल जाएगा कार्यक्रम में पहुंचे योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर से पीड़ित परिवार ने गुहार लगाई है मंत्री जी ने तत्काल कुछ व्यवस्था तो नहीं किया लेकिन आश्वासन दिया है कि हम पूरी मदद करेंगे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad